IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया. भारत ने इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सीरीज पर सीरीज जीतते रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया. आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के मिडिल ऑर्डर की मजबूत रीड की हड्डी बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और चौथे मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले से अपनी बल्लेबाजी को काफी सुधारा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 (IND vs WI) में उन्होंने 33 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद कल हुए चौथे मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में 44 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर बढ़ाया. इसी कारण भारतीय टीम ने 59 रनों से शानदार जीत हासिल की.

IND vs WI

IND vs WI : इसने भी की खतरनाक गेंदबाजी

भारतीय टीम में एक युवा खिलाड़ी शामिल हुआ है जो कि बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है. वह जसप्रीत बुमराह जैसी गेंदबाजी करने में माहिर है और यॉर्कर डालने में महारथ हासिल है. ये युवा गेंदबाज किसी भी पिच पर विकेट निकाल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 (IND vs WI) मुकाबले में भी इन्होने शानदार प्रदर्शन किया और 3.1 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लेंव में कामयाब रहे. उनके सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs WI) में अब तक रोहित शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ पहले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद कल हुए मैच के दौरान भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 33 रन बनाए. इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी. एशिया कप को देखते हुए उनकी फॉर्म अच्छी चल रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *