IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज होने जा रही है. टी20 इंटरनेशनल के लिहाज से वेस्टइंडीज एक अच्छी टीम है. यह 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत के लिए आगामी T20 वर्ल्डकप के हिसाब से बहुत अहम है. वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की घोषणा BCCI ने पहले ही कर दी है.

कुछ खिलाड़ी इस आगामी T20 सीरीज में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे है. आगामी टी20 वर्ल्डकप के हिसाब से देखे तो इन खिलाड़ियों के लिए यह मौका महत्वपूर्ण था. लेकिन वर्ल्डकप टीम में शामिल होने के लिए इन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलना चाहिए था. ताकि इनके प्रदर्शन को देखकर वर्ल्डकप टीम के चयन के समय इन पर भी ध्यान दिया जाता. आज हम आपको ऐसे ही 5 बदकिस्मत खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज (IND vs WI) से बाहर कर दिया गया है.

IND vs WI

IND vs WI : इस प्रकार है ये खिलाडी

1. राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी का चयन आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में किया गया था. लेकिन उन्हें उस सीरीज में अपना खेल दिखाने का एक भी मौका नहीं दिया गया. उन्हें किसी भी मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.

अब राहुल त्रिपाठी को टीम से बाहर कर दिया गया है. राहुल त्रिपाठी इस समय शानदार फॉर्म में भी है लेकिन फिर भी इन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

2. संजू सैमसन

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने आयारलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन फिर भी शानदार फॉर्म में चल रहे इस धाकड़ बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs WI) में खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 14 मैच खेले है और 251 रन बनाए है. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 135.68 का था. इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था.

3. उमरान मलिक

5 बदकिस्मत खिलाड़ियों में एक नाम तेज गेंदबाज उमरान मलिक का भी शामिल है जिन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टी20 सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है. जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक ने आयारलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था.

इन्होने अब तक केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिनमे ये बहुत महंगे साबित हुए है. उमरान काफ़ी अच्छे गेंदबाज है. वेस्टइंडीज के मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और वाह इस मौके को अच्छे से भुना सकते थे.

4. ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है जिन्हे वेस्टइंडीज के दौरे (IND vs WI) पर भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भारतीय टीम में अब तक का सफर काफ़ी मुश्किलों भरा रहा है. इन्होने रन बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की है लेकिन इन्हे सही समय पर मौके नहीं मिल रहे है.

ऋतुराज एक सलामी बल्लेबाज के तौर ओर खेलते है, जिसमे भारतीय टीम के पास और भी कई विकल्प मौजूद है. ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने के लिए जितने मौके मिले उनका वाह सही तरीके से फायदा उठाने में नाकामयाब रहे और टीम से बाहर हो गए.

5. वेंकटेश अय्यर

यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन करता हुआ आया है. यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. इन्हे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेलने के जितने मौके मिले है, इन्होने सभी मे अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन गेंदबाजी में इन्होने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

वेंकटेश अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टीम में जगह नहीं मिलने का कारण एक तौर पर हार्दिक पांड्या भी है. क्योंकि हार्दिक पांड्या पूरी गर्मजोशी से गेंदबाजी कर रहे है और टीम में अपना अच्छा सहयोग दे रहे है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *