IND vs WI T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 से खेली जा रही है. यह T20 सीरीज कई युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम को आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप खेलना है. इसलिए भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास यह आखिरी मौका है कि वह आगामी टूर्नामेंट में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं. लेकिन इस दौरान एक युवा टेक गेंदबाज का करियर लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने के कारण बर्बाद होता जा रहा है. क्योंकि इस गेंदबाज ने लगातार ही ख़राब प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उसे बाहर होना पड़ सकता है.
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी20 (IND vs WI T20) मैचों में मौका दिया गया है. इस दौरान उन्होंने दस की इकोनामी से रन लुटाए हैं. ऐसा करने वाले वह भारतीय टीम में 20 खिलाड़ी हैं. आवेश खान ने इस पूरी सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. वह लगातार रन खर्च करते जा रहे हैं और विकेट लेने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. वनडे सीरीज के बाद आवेश खान T20 सीरीज में भी काफी रन खर्च कर रहे हैं.
IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बरपाया कहर
भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश का ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 (IND vs WI T20) मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की. 3 ओवर में ही उन्होंने 15.66 की इकोनॉमी से 47 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. इसी के साथ ही वह तीसरे टी-20 मुकाबले में सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुए. इस सीरीज के पिछले दो मैचों में उन्होंने 78 रन दिए हैं और सिर्फ एक विकेट हासिल किया है.
T20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आवेश खान ने अपना पहला मैच खेला था. अपने वनडे डेब्यू के पहले मैच में भी वह काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9 की इकोनॉमी से 54 रन खर्च कर दिए. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया है. वह लगातार खराब प्रदर्शन करते जा रहे हैं, जिस कारण से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.