IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे पर कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस बार नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया गया है. इस बार शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे तो ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो उनकी कमी पूरी कर पाएगा.
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी हमने देखा था कि हिटमैन रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन सलामी बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन के साथ ओपनिंग बल्लेबाज कौन होगा? इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने दिया है. उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम सजेस्ट किया है.
IND vs WI : इसे बताया घातक ओपनर बल्लेबाज
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के दौरे (IND vs WI) पर शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज का नाम बताया है. इस बल्लेबाज का नाम ऋतुराज गायकवाड है. इन्होंने अभी तक वनडे मैच में डेब्यू नहीं किया है. वसीम जाफर ने बताया कि, “मेरे हिसाब से वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. यह उनका वनडे डेब्यू होगा.
इनका अभी तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच पारियों के अंदर चार शतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही अगर शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं तो लेफ्ट राइट का कॉन्बिनेशन भी बना रहेगा.”
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में खरीदा था और ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2021 में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. उन्होंने अब तक अपने T20 करियर में कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें 135 रन बनाए हैं. वह अगर मैदान पर टिक जाए तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं.