IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में पांचवां और आखिरी T20 मुकाबला खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन टॉस के लिए मौजूद थे.

पांचवें मैच (IND vs WI) के दौरान भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान एक और चौंकाने वाला फैसला लिया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से खुद को बाहर कर लिया है और अपनी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है.

IND vs WI

IND vs WI : इस टीम को मिलेगा फायदा

पांचवां मुकाबला लॉडरहिल, फ्लोरिडा के जिस स्टेडियम में खेला जा रहा है, वह टी20 क्रिकेट के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. यहां पर 11 में से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज को चौथा मुकाबला भी भारतीय टीम ने इसी मैदान पर हराया था.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 या 170 तक का स्कोर बना सकती है. इस मैदान पर हो रहे आखिरी दो मुकाबलों में काफी ज्यादा रन बनेंगे. गेंदबाजी के मामले में स्पिनर को इस पिच पर बहुत मदद मिलती है. भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 132 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

IND vs WI : इस मैदान पर जश्न मनाएगी भारत

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्टेडियम में 2019 में आखिरी मुकाबला जीता था. इस स्टेडियम में अभी तक कोई 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार मैच भारतीय टीम ने खेले हैं. आखिरी बार 2019 में भारत और वेस्टइंडीज यहां आमने-सामने हुई थी, जिसके दो मुकाबले भारत ने जीते थे. यहां पर हुए 8 टी-20 मैचों में से भारत ने 3 जीते, 4 हारे और एक रद्द हुआ.

भारतीय प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, आवेश खान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *