IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और दूसरे मैच की हार का कारण बने.

IND vs WI : दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

दूसरा T20 (IND vs WI) मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट किट्स में खेला गया था. भारत द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली थी. इस तरह दोनों टीमें T20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बार फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे.

दूसरे टी-20 (IND vs WI) मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें थी. भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ओबेड मैकॉय की पहली ही गेंद पर उन्होंने कैच फिल्डर के हाथों में थमा दिया. रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए कल खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में छठवीं बार डक आउट का शिकार हुए. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शर्मनाक रिकॉर्ड इससे पहले भी ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है.

IND vs WI

IND vs WI : बतौर सलामी बल्लेबाज जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा – 6 बार

केएल राहुल – 4 बार

गौतम गंभीर – 2 बार

अजिंक्य रहाणे – 2 बार

शिखर धवन – 2 बार

आपको बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी कि T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी दर्ज है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले अपना T20 में साल 2007 में खेला था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 130 टी-20 मुकाबलों में 122 पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 32.17 की औसत से 3443 रन बनाए है.

टी-20 फॉर्मेट की 122 पारियों में उन्होंने 4 सेंचुरी और 27 अर्धशतक बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गुप्टिल है. T20 क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल ने 2009 से लेकर अब तक 116 मैचों में 112 पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने 32.37 के एवरेज से 3399 रन बनाए है.

भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला हार चुकी है और सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. इसलिए आज होने वाले तीसरे T20 मुकाबले में जीत हासिल करके वह चीज में वापस बढ़त बनाना चाहेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *