IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला 29 जुलाई को खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 68 रनों से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दिनेश कार्तिक को जिस भूमिका के लिए फिट मानते हुए भारतीय टीम ने खेलने के लिए शामिल किया था, वह उसे बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में गजब का नजारा देखने को मिला और वह थी दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी. दिनेश कार्तिक ने पारी के आखिरी ओवरों में बहुत ही तेजी से रन बनाए और भारतीय टीम को छह विकेट के नुकसान पर 190 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई.

IND vs WI

IND vs WI : कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा के आउट होने पर भारतीय टीम का स्कोर 127 रन था और वह पांचवें नंबर पर आउट हुए थे. जिसे देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम ज्यादा रन नहीं बना पाएगी और 16 ओवर की अंतिम गेंद पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए. इस समय भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन हो गया था.

सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए और जिस तरह से भारत के बल्लेबाज आउट हो रहे थे. उसे देखकर नहीं लग रहा था कि भारतीय टीम 190 के स्कोर तक पहुंच जाएगी. लेकिन दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और आर अश्विन ने उनका अच्छा साथ दिया. आर अश्विन ने 10 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से खेल में चार चांद लगा दिए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 41 रन बना दिए.

इसका मतलब आखिरी 4 ओवर में भारतीय टीम ने कुल 52 रन बनाए. इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 122 रन ही बना पाई और 68 रन से हार गई.

IND vs WI : दिनेश कार्तिक ने दिया बयान

दिनेश कार्तिक ने मैच में जीत मिलने के बाद अपनी पारी के बारे में कहा कि, पिच काफी चिपचिपा था और यहां बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि यह बेहद दिलचस्प भूमिका है और आपको कोच और कप्तान के सपोर्ट की जरूरत है और इससे सच में बहुत मदद मिली. विकेट का आकलन करना महत्वपूर्ण है और आपको किस तरह के शॉट खेलने हैं, यह तो प्रैक्टिस करने के साथ ही आता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *