IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुआ. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 68 रनों से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है और उनकी जगह नए खिलाड़ी एंट्री कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में श्रेयस अय्यर, कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. जब टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तो वह जीरो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर की जगह ऑल राउंडर दीपक हुड्डा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करवा सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और श्रीकांत जैसे दिग्गज भी दीपक हुड्डा की तरफदारी कर चुके हैं. इन्होने 6 इंटरनेशनल मैचों में 206 रन बनाए हैं और एक धुआंधार शतक भी लगाया है.

IND vs WI

IND vs WI : इसने फेरा उम्मीदों पर पानी

एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ा है. अपने नाम के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने प्रदर्शन नहीं किया है. इस खिलाड़ी का नाम है, सूर्य कुमार यादव. जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन 16 गेंदों में केवल 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसलिए दूसरे टी-20 (IND vs WI) मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं.

अब तक टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं हारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में भी जीत हासिल कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया अपनी इस लय को बरकरार रखते हुए दूसरा मुकाबला भी जीतना चाहेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा T20 मैच जीत जाती है तो वह पाकिस्तान टीम की बराबरी कर लेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैच खेले हैं, जिसमें से 14 मैच जीत चुकी है. इसलिए अगला T20 मुकाबला जीतकर वह पाकिस्तान के बराबरी कर लेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *