IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके बाद 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज भी भारतीय टीम खेलेगी. वनडे सीरीज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. इसलिए वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. इस बार सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. युवा खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट दिग्गजों की नजर बनी रहेगी. अगर युवा खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप में एंट्री मिल सकती है.

अगर वनडे सीरीज (IND vs WI) में शिखर धवन और हार्दिक पांड्या जैसे पुराने खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इतने सीधे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. खबर आ रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs WI) में एक भारतीय धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो रही है. यह खबर सुनकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में डर का माहौल पैदा हो गया है. आइए आपको बताते हैं उस धाकड़ बल्लेबाज का नाम जो ले सकता है विराट कोहली की जगह.

IND vs WI : इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) वनडे श्रृंखला खेलने के लिए पहुंच चुकी है. इस बार भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो वेस्टइंडीज के छक्के छुड़ा देगा. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है. इस बार आईपीएल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया जो कि उनके लिए सबसे खराब है और उन्हें मुश्किल हालातों में कप्तानी का पद छोड़कर महेंद्र सिंह धोनी को देना पड़ा.

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 50 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वह वापस फॉर्म में लौट चुके हैं. इसलिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही चिंता में हैं. रविंद्र जडेजा ऐसे ऑलराउंडर हैं जो पूरे मैच का रुख पलट देते हैं.

IND vs WI

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खेमे में हड़कंप

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी की खबर सुनकर वेस्टइंडीज के खेमे में हड़कंप मच गया है. रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर माने जाते हैं. रिकॉर्ड देखा जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा का बल्ला हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करता है. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार उनका औसत 36 से सीधा 47 तक पहुंच जाता है. इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल कर अभी तक 36 विकेट भी अपने नाम की है.

ऐसे कारनामे को देखकर वेस्टइंडीज की टीम में डर का माहौल पैदा हो गया है. रविंद्र जडेजा एक बार मैदान पर टिक गए तो अकेले ही मैच को जिताने का दम रखते हैं. इस बार वह गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके अपने आप को साबित कर सकते हैं ताकि चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप में जगह दे सकें. जिस तरह का उनका खेलने का अंदाज रहा है, देखते है इस बार वह क्या कमाल कर पाते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *