IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा. भारतीय टीम के बल्लेबाजों के कारण ही टीम ये मुकाबला हार गई. रोहित शर्मा भी ने भी इन खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई. लेकिन खुद कैप्टन रोहित शर्मा की जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. ये हैं वो तीन खिलाड़ी जिनकी वजह से भारत हारी दूसरा T20 मुकाबला.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है. लेकिन इनकी जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों के अनुसार वह बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. जब दूसरे टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए तो सारी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर आ गई थी.
लेकिन वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुए और सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में तो वह जीरो रन पर ही आउट हो गए थे. इस तरह श्रेयस अय्यर लगातार मिल रहे मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं और हर बार फ्लॉप साबित हो रहे है.
IND vs WI : लिस्ट में ये विकेटकीपर-बल्लेबाज भी शामिल
भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दूसरे मुकाबले (IND vs WI) के दौरान कोई कमाल नहीं कर पाए. वह अब पहले की तरह अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह रन बनाने की बात तो दूर मैदान पर ज्यादा देर टिक भी नहीं पा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं. वह बार-बार एक ही गलती दोहरा कर आउट हो रहे हैं. उनका प्रदर्शन दिन-ब-दिन गिरता ही जा रहा है.
भारतीय टीम की जादुई गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी बहुत महंगे साबित हो रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने रनों की झड़ी लगा दी थी. अश्विन सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब हुए और रन देने के मामले में काफी महंगे साबित हुए. अश्विन ने चार ओवर में 32 रन देकर सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया है. काफी लंबे रेस्ट के बाद उन्होंने टीम में वापसी की है लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुए. इसलिए हो सकता है कि उन्हें अगले मुकाबले से बाहर कर दें.