IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल है. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच से 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे. लेकिन टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. आपको बता दें भारतीय टीम का एक घातक बल्लेबाज सीरीज से पहले ही कोरोना की चपेट में आ गया है. जिससे भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.

IND vs WI : ये बल्लेबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस सप्ताह हुए फिटनेस टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना था. लेकिन उससे पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना था. टीम के उप कप्तान केएल राहुल इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस को ठीक करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे. कुछ समय पहले उन्हें चोट लग गई थी, जिसका इलाज करवाने वाले जर्मनी गए हुए थे. जर्मनी से लौटकर वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे.

इस फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा जा सकता था. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें बाहर रखा गया था लेकिन टी-20 सीरीज में उनका नाम शामिल था. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच t20 सीरीज 29 जुलाई से खेली जाने वाली है.\

IND vs WI

IND vs WI : लग सकता है बड़ा झटका

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बेंगलुरू में एकेडमी की एक बैठक में भाग लेते हुए केएल राहुल की एक फोटो शेयर की है. जहां वह कोचों से बात कर रहे हैं. भारतीय टीम के लिए पूरी खबर हो सकती है कि आगामी T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है. उनकी रिपोर्ट कराना पॉजिटिव पाई गई है.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और 29 जुलाई से 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल साउथ अफ्रीका सीरीज, आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड सीरीज से भी चोटिल होने के कारण बाहर थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

T20 सीरीज क लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हषर्ल पटेल, अर्शदीप सिंह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *