IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट कीट्स में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरा T20 मुकाबला जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है. लेकिन हार के साथ ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढती हुई दिख रही है. एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है जो तीसरे टी-20 मुकाबले में नहीं खेल पाएगा. दूसरा मुकाबला हारने का सबसे ज्यादा नुकसान इस खिलाड़ी को हुआ है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs WI) मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में तीन स्पिनर को शामिल किया था. लेकिन दूसरे टी-20 मैच में रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका दिया गया. इसके बाद अब एक और स्टार खिलाड़ी के लिए बुरी खबर है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूचना दी है कि तीसरे मुकाबले से गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर किया गया है. इस खिलाड़ी के बाहर होने से भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.
IND vs WI : टीम इंडिया की बढ़ी चिंता
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले (IND vs WI) में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है जबकि पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इस प्रकार दोनों टीमें इस सीरीज में अभी तक एक-एक की बराबरी पर हैं. लेकिन स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टेंशन हो सकती है.
हर्षल पटेल एक शानदार गेंदबाज हैं और वह बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वह अपनी काबिलियत से किसी भी खिलाड़ी को बाहर पवेलियन में भेज सकते हैं. पिछले कुछ समय से वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीड की हड्डी बन गए थे. गेंदबाज हर्षल पटेल ने भारत के लिए 17 टी-20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए है.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुआ था. पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हीं खिलाड़ियों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बहुत ही खराब खेल दिखाया. इस कारण से भारत को वेस्टइंडीज से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर आउट हो गए. इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पाया. अब सीरीज बराबरी पर हो चुकी है तो भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ चुकी है. भारत को बढ़त हासिल करने के लिए अगला मुकाबला जीतना जरूरी है.