IND vs WI : भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. अच्छे प्रदर्शन के कारण ही टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया था. इसके बाद खेली जा रही T20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
इस सीरीज (IND vs WI) का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. अब इस सीरीज पर भारतीय टीम का कब्जा होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अगले मुकाबले में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. जिन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. पांचवे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की एक नई प्लेइंग इलेवन देखने को मिलेगी.
IND vs WI : ये रहेंगे सलामी बल्लेबाज
वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज (IND vs WI) के दौरान अब तक कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. इन दोनों ने एक अच्छी शुरुआत भारतीय टीम को दिलाई है. वैसे तो सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया और वे इसमें पूरी तरह सफल भी हुए.
लेकिन आखिरी टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आपको धाकड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा दिखाई देंगे.
IND vs WI : ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर
चौथे नंबर पर आपको भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिखाई दे सकते हैं. जिन्होंने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और भारतीय टीम के स्कोर को बढ़ाने में मदद की थी. इसके बाद पांचवें नंबर पर आपको एक भी मैच ना खेलने वाले संजू सैमसन दिखाई देंगे. इन्होंने T20 सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. मध्यक्रम में फिनिशर के तौर पर आपको दिनेश कार्तिक तूफानी पारी खेलते हुए दिखाई देंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर आपको ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछले मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी और 2 विकेट भी अपने नाम किए थे.
अगर हम तेज गेंदबाजों की बात करें तो आपको अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के साथ साथ आवेश खान भी दिखाई दे सकते हैं. स्पिन गेंदबाजों में रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे.