IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला गया था. पहले T20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 68 रनों से हराया. इस बार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम में शामिल नहीं थे. खबर मिली है कि केएल राहुल को बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने अभी भी आराम करने की सलाह दी है.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अपनी चोट और खराब होंगे चलते केएल राहुल इस साल एक भी T20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय टीम की तरफ से नहीं खेल पाए हैं. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs WI) से अभी बाहर हो चुके हैं.

IND vs WI

IND vs WI : इस खिलाड़ी ने ली राहुल की जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले (IND vs WI) में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के अच्छी साझेदारी निभाई. अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ईशान किशन और ऋषभ पंत के टीम में होने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाजी करवाई गई. हो सकता है कि इन्हें केएल राहुल का विकल्प बनाया जाए.

कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए गए इस फैसले से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सूर्यकुमार यादव को. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के दौरान सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतार सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 मुकाबले में16 गेंदों पर 24 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20 मुकाबला भारत ने 68 रनों के बड़े अंतर से जीता. इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर अर्धशतक लगाया और 64 रन बनाए. इसके बाद अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 41 रन बनाकर भारतीय टीम को 190 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

IND vs WI : इन खिलाड़ियों को आजमा चुके रोहित शर्मा

भारतीय टीम को 2 महीने बाद अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. उसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह सात खिलाड़ियों को आजमा चुके हैं. इस लिस्ट में खुद रोहित शर्मा भी शामिल है. वैसे रोहित शर्मा तो टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करेंगे. रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की जोड़ी केएल राहुल की जमाते थे. लेकिन अब तक उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी करवाई जा चुकी है. इस दौरान ईशान किशन और दीपक हुड्डा के अलावा बाकी पांच खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *