IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल रात को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. लोगों का मानना है कि दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम इसी धाकड़ खिलाड़ी के कारण जीत पाई है. इस खिलाड़ी का नाम अक्षर पटेल है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मुकाबले को उन्होंने एक फिनिशर की तरह छक्का लगाकर समाप्त किया.
IND vs WI : अक्षर पटेल ने खेली तूफानी पारी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले (IND vs WI) में अंतिम ओवर्स में शानदार 64 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत पाई है. वरना एक बार तो इंडिया मैच हारने की कगार पर पहुंच चुकी थी. अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्हें 3 चौके और 5 छक्के लगाए. भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम 11 ओवर में 107 रन चाहिए थे.
अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड को लगातार बढ़ाया, जिसके चलते भारत को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली गेंद खाली गई और दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने एक रन लिया. अब मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे तो भारतीय टीम के दर्शकों में थोड़ी चिंता देखने को मिली लेकिन अगली ही बॉल पर सिराज ने एक रन लेकर स्ट्राइक अक्षर पटेल को दे दी. इस प्रकार चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाकर मैच को खत्म किया.
IND vs WI : युवराज जैसा किया प्रदर्शन
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी. लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तूफानी पारी ने भारतीय टीम को दो गेंद पहले ही मैच जीता दिया. दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली. गेंदबाजी के मामले में अक्षर पटेल ने 9 ओवर डाले और 40 रन खर्च किए. डाले गए 9 ओवर में उनका एक मेडन ओवर भी था. भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज पर जीत दर्ज कर ली है. इस प्रकार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली है.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर पहले स्थान पर मौजूद थी. लेकिन अब भारत ने यह वनडे सीरीज (IND vs WI) जीतकर इस रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान की टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है.