IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस बार सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
इस बार शिखर धवन कप्तान तो रविंद्र जडेजा उप कप्तान के रूप में दिखाई देंगे. टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. इस बार टीम (IND vs WI) में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. आइए देखते हैं भारतीय प्लेइंग इलेवन
IND vs WI : भारतीय सलामी बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाजी करने आते थे. लेकिन रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद इस बार शिखर धवन के साथ शुभ्मन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं.
शुभ्मन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज है (IND vs WI) भारतीय टीम के पास दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की सलामी जोड़ी होगी. इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज के तौर पर इस दौरान ऋतुराज गायकवाड का खेलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिखाई दे रहा है क्योंकि वह टीम में शामिल ही नहीं हो रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में ऋतुराज गायकवाड ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है.
IND vs WI : भारतीय मिडिल ऑर्डर
3 नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पिछले कुछ मैचों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके बाद नंबर चार पर दीपक हुड्डा और पांचवे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिख सकते हैं. मिडिल ऑर्डर के अंत में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे.
तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा दिखाई दे सकते हैं. इन दोनों के अलावा स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल तो टीम में पक्के हैं.
ऑल राउंडर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर रविंद्र जडेजा तो दूसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर रहेंगे. रविंद्र जडेजा एक बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज भी हैं. शार्दुल ठाकुर टीम में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं.