IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को खेला गया. पहले वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने 3 रन से जीत दर्ज की. यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. पहला मुकाबला जीतने के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन अब दूसरा मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. लेकिन पहले मुकाबले में कोच राहुल द्रविड़ और शिखर धवन की उम्मीदों पर खिलाड़ियों ने पानी फेर दिया और अच्छा खेल दिखाने में नाकाम रहे. अब हो सकता है कि कोच राहुल द्रविड़ और शिखर धवन मिलकर इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं और तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं.

IND vs WI

IND vs WI : जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में…

अक्षर पटेल: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल पहले वनडे ?(IND vs WI) मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. पहले मैच में अफसर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 ओवर के दौरान 43 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. इस तरह उन्होंने कोई भी खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस कारण से कोच और कप्तान मिलकर इन्हे टीम से बाहर करने का निर्णय ले सकते हैं.

संजू सैमसन : विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया था. इंडियन प्रीमियर जी को देखे तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले वनडे में केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. पहले वनडे (IND vs WI) मुकाबले में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया इसलिए शिखर धवन अगले मुकाबले में इनकी जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह फॉर्म से बाहर है.

प्रसिद्ध कृष्णा: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs WI) मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ भी प्रसिद्ध कृष्णा कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी गेंदबाजी में वह बहुत महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी में 62 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन इन्हें टीम से बाहर करके अर्शदीप सिंह को टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *