IND vs WI : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही क्लीन स्वीप कर दिया है. इसके बाद T20 सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की है. भारत ने मेजबान टीम को पहले टी-20 मुकाबले में 68 रनों से शिकस्त दी है.
इस जीत का श्रेय आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पूरी टीम को जाता है. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 215 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
IND vs WI : सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर बनाया कीर्तिमान
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हो रहे पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. अब उन्होंने 2022 में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 साल पुराना महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और इरफान पठान के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 94 रनों की पारी खेली है. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की पारी खेली थी.
पहले टी-20 मुकाबले के दौरान दिनेश कार्तिक ने 215 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली. दिनेश कार्तिक की विस्फोटक पारी के कारण ही भारतीय टीम 190 के स्कोर तक पहुंच पाई है. जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम 14.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन के स्कोर पर मौजूद थी.
धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी 7 गेंदों में 342.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उन्होंने शुरुआती 12 गेंदों में 17 रन और आखिरी 7 गेंदों में 24 रन ठोके थे. इस बारे में दिनेश कार्तिक ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
IND vs WI : काम आया पिच का अनुभव
दिनेश कार्तिक ने इस बीच के अनुभव पर बल्लेबाजी करते हुए इतनी शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी की बदौलत उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सपोर्ट देने का भी धन्यवाद किया. दिनेश कार्तिक ने बताया कि, ‘यह विकेट चिपचिपा था इसलिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.’