IND vs WI : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई है. वनडे सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है. पहले मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभ्मन गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. दूसरे मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. इस सीरीज में कप्तान शिखर धवन और शुभ्मन गिल सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे वनडे के दौरान अर्धशतक लगाने से थोड़ा सा चूक गए. शुभ्मन गिल के टीम में होने से एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है.
IND vs WI : इस खिलाड़ी का हुआ करियर बर्बाद
वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली है. शानदार बल्लेबाज ईशान किशन की जगह ओपनर बल्लेबाज के रूप में शुभ्मन गिल और विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को मौका दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले कुछ मैचों में ईशान किशन ने अपने बल्ले से रन निकाले हैं और शानदार परफॉर्म किया है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) का दौरा शुभ्मन गिल के लिए अभी तक काफी अच्छा रहा है. सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभ्मन गिल को मौका दिया गया है जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से शानदार रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में शुभ्मन गिल ने 53 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में अर्धशतक लगाने में नाकामयाब रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए.
वेस्टइंडीज दौरा शुभ्मन गिल के लिए और भी अच्छा रहा क्योंकि वेस्टइंडीज में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में अर्धशतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. पहले मैच के दौरान शुभ्मन गिल ने 22 साल 317 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाया. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल और 3 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज में अर्धशतक लगाया था.