IND vs WI : भारतीय टीम ने कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. लेकिन वेस्टइंडीज को उसके ही घर में टी-20 सीरीज हराना इतना आसान नहीं है. इस बात से हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह से वाकिफ है. इसीलिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रैक्टिस सेशन से पहले पूरी टीम की स्पेशल क्लास ली. इस विशेष 15 मिनट की क्लास में उन्होंने बताया कि टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को चुनौती देना अलग क्यों है? टी20 सीरीज (IND vs WI) के दौरान कैसे जीतना है?

दिग्गज खिलाड़ियों में से एक और हेड कोच राहुल द्रविड़ की स्पेशल क्लास के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी खिलाड़ियों को इस T20 सीरीज की अहमियत समझाई.आज यानी 29 जुलाई से ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच (IND vs WI) पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरु हो रही है.

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल द्रविड़ द्वारा ली गई इस क्लास की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘हम वापस आ गए हैं टी-20 की तैयारी शुरू.’

IND vs WI

IND vs WI : T20 में वेस्टइंडीज को हराना क्यों मुश्किल?

मेजबान टीम वेस्टइंडीज वनडे मैच की जीत के लिए जरूर हाथ-पैर मार रही हो लेकिन टी-20 फॉर्मेट में इस साल कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. वेस्टइंडीज ने अपने घर में अब तक कुल 8 T20 मैच खेले हैं. इनके ले के 8 मैचों में से 5 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 2मैच हारे हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं आया है. मेजबान टीम के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ियों की टीम है, जो कुछ ही समय में मैच का रुख पलट सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जादुई गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टीम को रोकने के लिए खास रणनीति बनानी होगी.

भारतीय टीम के लिए T20 सीरीज (IND vs WI) के दौरान एक खुशखबरी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में, वनडे सीरीज के दौरान आराम कर रहे सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. देखा जाए तो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम वर्तमान समय में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ कराने के बाद आयरलैंड और इंग्लैंड का T20 सीरीज में हराया है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज जीतकर इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *