IND vs WI : भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए मेजबान देश पहुंच चुकी है. जाहिर सी बात है इतने दूर सफर के लिए वह फ्लाइट से ही गई है. खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने इस बार भारतीय टीम को नियमित फ्लाइट से नहीं, बल्कि फुटबॉल टीम की तरह प्राइवेट जेट से भेजा है. यह प्राइवेट फ्लाइट भारतीय टीम को पोर्ट ऑफ स्पेन लेकर गई है. भारतीय टीम को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आखिर क्या वजह थी जो बीसीसीआई ने भारतीय टीम को प्राइवेट प्लेन से भेजा है?

IND vs WI : 3.5 करोड़ खर्च

बीसीसीआई ने इंग्लैंड से भारतीय टीम को वेस्टइंडीज प्राइवेट प्लेन से भेजा है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिये 3.5 करोड़ का चार्टर्ड प्लेन बुक किया था. जिससे भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंची.

चार्टर्ड फ्लाइट से भेजने का कारण कोरोना नहीं था. कमर्शियल फ्लाइट में एक साथ इतने टिकट बुक करना दिक्कत वाली बात थी, इसलिए चार्टर्ड प्लेन बुक करना पड़ा.

IND vs WI

IND vs WI : ये था असली कारण

पहले खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) के लिए चार्टर्ड प्लेन से भेजा गया है. कोविड-19 के माहौल में भारतीय टीम सुरक्षा के साथ वेस्टइंडीज पहुंच सके. लेकिन असली कारण तो कुछ और ही था. आपको बता दें कि किसी भी कमर्शियल फ्लाइट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों की बिजनेस क्लास में टिकट बुक करना आसान नहीं था. यही कारण था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चार्टर्ड प्लेन बुक करना पड़ा.

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम में हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित 16 सदस्य और स्टाफ के लोग शामिल थे. इसके साथ ही उनकी पत्नियां भी इनमें शामिल थी जो वेस्टइंडीज दौरे पर उनके साथ गई है. बात करें कमर्शियल फ्लाइट की तो उसमें यह ख़र्च सिर्फ 2 करोड का तक होता. मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन जाने का एक बिजनेस क्लास की टिकट का ख़र्च 2 लाख रूपये होता है. चार्टर्ड फ्लाइट आमतौर पर महंगी पड़ती है लेकिन बीसीसीआई के पास सिर्फ यही एक विकल्प बचा था. आपको बता दें, अधिकांश टॉप फुटबॉल टीमों के पास खुद का चार्टर्ड प्लेन है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *