IND VS WI : दोस्तों अगले महीने में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा है जहां पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा 18 सदस्य टीम का ऐलान किया गया है आइए हम आपको बताते हैं कि किस किस खिलाड़ी को जगह मिली है और किस-किस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

बीसीसीआई के द्वारा एलान किए गए खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन कुलदीप यादव और केएल राहुल का नाम भी शामिल है। अभी केएल राहुल और कुलदीप यादव अच्छे से फिट नहीं है तो इनके खेलने पर अभी सदेह है। इसके साथ ही भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बीसीसीआई के अनुसार विराट कोहली को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है।

IND VS WI

IND VS WI : रोहित करेंगे कप्तानी

भारत के वेस्टइंडीज (IND VS WI) दौरे के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होने वाले हैं। रोहित शर्मा काफी सफल कप्तान साबित हो रहे हैं और इस सीरीज की कप्तानी भी वही करेंगे इसके साथ ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और इशान किशन को चुना गया है अगर के एल राहुल फिट रहते हैं तो यह उम्मीद है कि वही ओपनिंग करने आएंगे और अगर वे फिट नहीं हो पाते हैं तो इशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। आपको बता दें कि केएल राहुल की सर्जरी हुई थी इस वजह से वे काफी समय से आराम पर हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज ( IND VS WI ) t20 सीरीज के लिए कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है जो कि अभी चोटिल भी हुए थे। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है और इसका कारण है आगे आने वाला एशिया कप है जिसके लिए उन्हें आराम की जरूरत है। फास्ट बॉलर के रूप में भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर दीपक हुड्डा सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को जगह दी गई है। भुनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है।

IND VS WI : यह है 18 सदस्य

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, भुनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और हर्षदीप सिंह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *