IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार आज शाम 7:00 बजे वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. इसके बाद युवा खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला है. वनडे सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमरा जैसे सीनियर खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं. भारत की रणनीति पर यहां का मौसम और बारिश पानी फेर सकते हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज (IND vs WI) का पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन के त्रिनिदाद में हो रहा है. यहां पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और तापमान में 77% आर्द्रता के साथ 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.

मौसम की रिपोर्ट के अनुसार शाम को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हवा की गति शाम को 24 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. वैसे तो बारिश होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने बारिश की 11% संभावना बताई है. ऐसी उम्मीद है कि अगर मैच (IND vs WI) का मजा किरकिरा होगा तो उसका कारण बारिश हो सकती है.

IND vs WI

IND vs WI : पिच का हाल

इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार बताई जाती है. मैच के मिडिल ओवर्स में तेज गेंदबाजों को काफी सहायता मिलेगी और स्पिनर गेंदबाज चटकाने में सक्षम रहेंगे.त्रिनिदाद के इस मैदान पर भारत ने साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

त्रिनिदाद के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 21 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें से 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. क्वीन्स पार्क ओवल त्रिनिदाद में 2007 के वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैदान पर भारत ने लगातार आठ मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अब तक 22 वनडे सीरीज खेली गई है. जिसमे से भारतीय टीम ने 14 सीरीज में जीत हासिल की है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 136 वनडे मुकाबले हुए हैं. जिनमें से भारतीय टीम ने 67 और वेस्टइंडीज टीम ने 63 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं आया और दो मुकाबले टाई रहे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *