IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 सीरीज भी कल रविवार को खत्म हो गई है जिसमें भारत ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 189 रन का टारगेट दिया जबकि लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम कुल 100 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम पांचवा और अंतिम T20 मैच भी 88 रन से हार गई।

पांचवें मैच (IND vs WI)में श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव ने अपनी फॉर्म में वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छी क्रिकेट खेली जिसके लिए उन्हें गेम चेंजर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अक्षर पटेल ने कुछ बातें शेयर की है।

IND vs WI

IND vs WI : क्या कहा अक्षर पटेल ने

“मैं बहुत सी चीजों को आजमाने के बजाय सिर्फ चीजों को सरल रखने पर ध्यान दे रहा था। बस अपने फायदे के लिए सतह का इस्तेमाल करना चाह रहा था। सतह इस श्रृंखला में मेरे लिए मददगार रही, इसलिए यह मेरे लिए फायदेमंद साबित हुई है। वनडे और टी-20 दोनों में पिच काफी समान थी। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझे सिर्फ एक ऑलराउंडर कहते हैं। अगर मैं गेंद से अच्छा करता हूं तो मैं बॉलिंग ऑलराउंडर बनूंगा अगर बल्ले से तो बैटिंग ऑलराउंडर।”

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेला गया पांचवा T20 मैच भारत ने जीत लिया है। इस मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, वह केवल 9 रन ही बना पाए। लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करके मैच ही पलट दिया। अक्षर पटेल ने अपनी इस पारी में मात्र 3 ओवर डाले थे, जिनमें की एक ओवर मेडन भी था। इन 3 ओवर में अक्षर पटेल ने 15 रन खर्च किए और तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

यह महत्वपूर्ण विकेट वेस्टइंडीज टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के थे। जिनमें शमराह ब्रुक्स, जैसन होल्डर और डेवोन थॉमस का नाम शामिल है। अक्षर पटेल के इन शुरुआती झटकों की वजह से ही भारतीय टीम एक अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी और इस मैच को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब हुई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *