IND vs WA : दोस्तों इस समय भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है और वहां पर प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं। हालांकि ऋषभ पंत इस समय अपनी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनका बल्ला कुछ काम नहीं कर रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अभी तक दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में ऋषभ पंत ने कोई कमाल नहीं किया है।

इस तरह से ऋषभ पंत वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने की अपनी मौके को अपने हाथों से ही गवा रहे हैं। पहले मैच में नहीं चल पाने के बाद दूसरे वार्म अप मैच में भी ऋषभ पंत सिर्फ 9 रन पर आउट हो गए। अब यह लगता है कि उनको टी20 विश्व कप के मुख्य टीम में शायद ही जगह मिले।

भारत इस समय वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WA) के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल रही है जिसका पहला मैच 10 अक्टूबर को खेला गया था जिसमें विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे ऋषभ पंत 16 गेंदों में 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। जबकि 13 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 11 गेंदों में 9 रन बना पाए। इन दोनों मैचों में वह ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ आए थे।

IND vs WA

IND vs WA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नही चल पाए थे

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही T20 सीरीज का भी हिस्सा थे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में ऋषभ पंत को अच्छी पारी खेलने की जरूरत थी तब भी वह मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। उस समय भी ऋषभ पंत ओपनर बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। इनके अलावा एशिया कप की बात करें तो तब भी ऋषभ पंत का बल्ला शांत रहा था। एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन श्रीलंका के खिलाफ 17 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत के कैरियर की बात करें तो उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 164 पारियां खेली है जिसमें 145 से के स्ट्राइक रेट से 4328 रन बनाए हैं जिनमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली है लेकिन आईपीएल में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस समय ऋषभ पंत काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं पिछली छह पारियों में तो वह 30 रन के पार भी नहीं पहुंचे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनकी जगह दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *