IND vs SL : श्रीलंका और भारत के बीच कल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. लेकिन भारत को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से करारी हार देकर उसका एशिया कप जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया है.
श्रीलंका में पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 173 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. हम आपको भारत की हार के 5 कारण बता रहे हैं, जो इस हार के बड़े जिम्मेदार रहे हैं.
IND vs SL : खराब टीम चयन
कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने खराब प्लेइंग इलेवन चुनकर सबसे बड़ा गलत निर्णय लिया. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं, फिर भी उन्हें टीम में शामिल किया गया. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए. इस तरह प्लेइंग इलेवन के चयन पर काफी सारे लोग सवाल उठा रहे हैं.
भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन दिए थे. इसलिए अर्शदीप सिंह के पास ज्यादा रन डिफेंड करने के लिए नहीं बचे थे. उसी प्रकार श्रीलंका के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार ने 19 वें ओवर में 14 रन दे दिए. जिसके बाद आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के पास केवल 7 रन होने के कारण वह टीम इंडिया को हारने से नही बचा पाए.
IND vs SL : अंतिम ओवर्स में खराब बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ भारत (IND vs SL) ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी. रोहित शर्मा ने पारी खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर बोर्ड को बढ़ाया. कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारत के पास 15 रन और होते तो वह अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती थी. कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया.
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा किसी ना किसी कारण को लेकर टीम से बाहर हैं. इसलिए टीम में कोई अनुभवी गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है.
भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं. जिम में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल इंजरी के कारण बाहर हैं तो अब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा युवा गेंदबाज आवेश खान बीमार चल रहे हैं.