IND vs SL : भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से हार का सामना किया है. भारतीय टीम की इस हार के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों बराबर जिम्मेदार है. सुपर 4 में एंट्री करने के बाद भारत अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका से हार गई.
भारतीय फैंस ने हार के बाद अपना गुस्सा भी टीम पर निकाला और सोशल मीडिया पर कोई कमेंट किया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि अर्शदीप सिंह रोहित शर्मा से कुछ बात कर रहे है. लेकिन रोहित शर्मा का यह व्यवहार देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ गया.
IND vs SL : रोहित की हो रही आलोचना
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए रन रोकने की बहुत कोशिश की थी. इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी अंतिम और में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत के लिए काफी मेहनत की. लेकिन लोगों द्वारा यह वीडियो देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कड़ी आलोचना की जा रही है.
इस दौरान युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह कप्तान रोहित शर्मा के कहे अनुसार अंतिम ओवर डालते हैं और एक के बाद एक ही यॉर्कर डालकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोकते हैं. लेकिन गेंदबाज ने फील्डिंग सेट करने को लेकर कप्तान से बात की तो वह उनकी बात को नजरअंदाज कर आगे निकल जाते हैं.
ऐसे रवैए के बाद लोग रोहित शर्मा की काफी आलोचना कर रहे हैं. लोग भड़के हुए हैं कि रोहित शर्मा ने आखिरी समय में गेंदबाज की बात ना मानकर सही से फील्डिंग सेट नहीं कि जिस कारण भारत हार गई.
IND vs SL : फैंस ने की रोहित को बाहर करने की अपील
इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग रोहित शर्मा को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ यह अच्छा व्यवहार नही किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अपने मन के अनुसार कई सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.