IND vs SA : दोस्तों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच t20 सीरीज चल रही है जिसमें पहले दो मुकाबले भारतीय टीम में जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छा टारगेट विपक्षी टीम को दिया और यह मैच 16 रन से जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने भी आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 49 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने ऐसा कारनामा कर दिया है जैसा अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।
दोस्तों दूसरे T20 मैच में विराट कोहली ने 19 रन बनाते ही अपने T20 करियर में ओवर ऑल 11000 रन पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस आंकड़े को नहीं छू पाया था। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के बाद विराट कोहली का स्कोर 10981 रन था। लेकिन दूसरे T20 मैच में उन्होंने मात्र 28 गेंदों में 49 रन नाबाद बनाकर उन्होंने यह कारनामा किया।
IND vs SA : विश्व के चौथे बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट कोहली ने अभी तक 354 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 11030 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की तरफ से तो ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज है और विश्व क्रिकेट में उनके अलावा तीन और बल्लेबाजों ने यह काम करके दिखाया है। क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उनके अलावा किरण पोलार्ड और शोएब मलिक ने भी 11000 या उससे ज्यादा रन बनाएं है।
सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 463 मैचों की 14562 रन
2. किरॉन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) : 614 मैचों में 11915 रन
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) : 481 मैचों में 11902 रन
4. विराट कोहली (भारत) : 354 मैचों में 11030 रन
5. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) : 328 मैचों में 10870 रन
IND vs SA : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम है 71 शतक
विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में आते हैं और शतको की बात करें तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 100 शतक लगाए हैं जबकि उनके बाद रिकी पोंटिंग और विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 71 शतक लगाए हैं। वर्तमान खिलाड़ी जो अभी क्रिकेट खेल रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम ही है। इनके अलावा तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा है जिन्होंने 63 शतक लगाए हैं।