IND vs SA : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच 4 अक्टूबर को खेला गया है। भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी क्योंकि भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही थी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था। इन तीनों की जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

IND vs SA : अर्शदीप को रखा टीम से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा T20 मैच में भारतीय गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिखाई दी क्योंकि रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर रखा है। इसके अलावा केएल राहुल और विराट कोहली को भी वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा ने कहा है कि “ हमने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है क्योंकि इस मैदान पर काफी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। यहां पर पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हमने आज टीम में तीन बदलाव किए हैं विराट कोहली और केएल राहुल को टी20 विश्व कप से पहले आराम दिया गया है जबकि अर्शदीप सिंह की पीठ में थोड़ा दर्द है इसमें कोई घबराने की बात नहीं है ज्यादा गंभीर चोट नहीं है लेकिन फिर भी उनको आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह मोहम्मद सिराज उमेश यादव और श्रेयस अय्यर को टीम में रखा गया है। हम अपनी बल्लेबाजी को और अधिक चुनौतियां देना चाहते हैं।”

IND vs SA

IND vs SA : वर्ल्ड कप से पहले है अंतिम टी20 मैच

भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला तीसरा T20 (IND vs SA) मैच वर्ल्ड कप से पहले अंतिम टी20 मैच है क्योंकि 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा और अभी इस सीरीज के बाद में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेलने वाली है जो कि 11 अक्टूबर को खत्म होगी।

भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले काफी प्रैक्टिस कर ली है क्योंकि उन्होंने पहले एशिया कप खेला बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी T20 सीरीज खेली और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेल लिया है, तो लगभग सभी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम ने T20 मैच की प्रैक्टिस कर ली है। भारतीय टीम के बल्लेबाज भी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *