IND vs SA : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच गंवा चुकी है और आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा जिसको जीतने के लिए भारतीय टीम को कुछ बदलाव करने होंगे। दूसरा वनडे मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत की हार की वजह बनी सलामी जोड़ी इस बार कुछ बदलाव के साथ उतरना चाहेगी। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो यह सीरीज भी गंवा बैठेगा। आइए आपको बताते हैं कौन सी होगी ओपनिंग जोड़ी।

पहले वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभ्मन गिल की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरी थी लेकिन इन दोनों के विकेट काफी जल्दी ही गिर गए थे। शुभ्मन गिल तो 8 गेंदों में 3 रन बनाकर और कप्तान शिखर धवन 16 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहीं से भारतीय टीम दबाव में आ गई और यह मैच गंवा बैठी। दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन के साथ ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं क्योंकि वह भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और ओपनिंग के तौर पर उनका रिकॉर्ड भी शानदार है।

IND vs SA

IND vs SA : साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक और जननेमन मलान ने ओपनिंग की थी। दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ा रुक कर बैटिंग की थी और अपनी टीम को थोड़ी सदी हुई शुरुआत दी थी लेकिन इनमें से किसी ने भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं किया था। क्विंटन डिकॉक ने 54 गेंदों में 48 रन की पारी तो खेली लेकिन वह अर्धशतक बनाने से पहले ही आउट हो गए।

जननेमन मलान ने 42 गेंदों में 22 रन की पारी खेली थी। आज यह दोनों ही बल्लेबाज जमकर बैटिंग करने के बारे में सोचेंगे ताकि अपनी टीम को एक बढ़िया टोटल तक पहुंचा सके। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी और अगर भारतीय जीतती है तो उसके लिए कुछ उम्मीदें बनती नजर आ रही हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *