IND vs SA : आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने तीसरे T20 मैच में जीत हासिल कर, सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है। तीसरा T20 मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था जो भारत के लिए करो या मरो वाला था।
इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही और इसी कारण से भारतीय टीम ने 48 रनों से शानदार जीत हासिल की। अब भी इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से आगे हैं। अगले मैच में भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरेगी, लेकिन ऐसी खबर है कि एक बदलाव टीम में हो सकता है।
IND vs SA : यह तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर
चौथे T20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों मैचों में आवेश खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे। उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहे हैं।
आवेश खान ने पहले टी-20 मैच में 4 ओवर में 35 रन दिए और दूसरे T20 मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन दिए। इसके बाद तीसरे T20 मैच में आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन दिए। लेकिन दुख की बात यह है कि इन तीनों ही मैचों में आवेश खान कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। इसलिए ऐसा हो सकता है कि उन्हें बाकी दो मैचों के लिए बाहर किया जाए।
IND vs SA : इस घातक गेंदबाज की हो सकती है एंट्री
उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन कर 22 विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही उन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदें फेंकी, जिसके बाद उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ। अब हो सकता है कि भारतीय टीम इस तेज गेंदबाज को डेब्यू कराए। यह खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस में भी एकदम सही है। इनमें आत्मविश्वास भी भरा हुआ है और चौथे T20 में वह भारतीय टीम को अकेले मैच जिता सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:- ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, यूज़वेंद्र चहल और उमरान मलिक