IND vs SA : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मैच हारने के बाद अच्छी लय पकड़ी है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि एक और मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका यह सीरीज जीत जाएगी। लेकिन भारतीय टीम ने हार ना मानकर लगातार दो मैच जीतकर बराबरी कर ली। इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन ऋषभ पंत की आंखों में दो खिलाड़ी खटक रहे हैं जिन्होंने खराब परफॉर्म कर के कप्तान का भरोसा तोड़ा है। यह आगामी फाइनल मुकाबले में बाहर भी हो सकते हैं।
IND vs SA : ये है वो दो युवा खिलाडी
1. श्रेयस अय्यर:- IND vs SA पांच मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था। लेकिन इनका परफॉर्मेंस अभी तक अच्छा नहीं रहा है। खेले गए चार मैचों में उन्होंने अब तक कुछ खास कमाल नहीं किया है। आपको बता दें श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह दी गई है लेकिन वह इसका अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। अय्यर ने चारों मैचों में किसी भी मौके को अवसर में नहीं बदला, यह उनकी सबसे बड़ी कमी रही।
श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले गए चार मैचों में केवल 84 रन बनाए हैं। आपको बता दें इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले मैच में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान ऋषभ पंत उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं।
2. अक्षर पटेल:- श्रेयस अय्यर के अलावा इस सीरीज में खेल रहे अक्षर पटेल ने भी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं किया है। उन्होंने ना तो बल्ले से कोई कमाल किया है और ना ही गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन कर पाए हैं।
अक्षर पटेल को लगातार चार मैचों में मौका दिया गया है। लेकिन अगले IND vs SA फाइनल मुकाबले में वह बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्नोई को इस सीरीज में चुना गया है लेकिन वह अभी बाहर ही बैठे रहते हैं। अगला मैच उनके भविष्य के लिए निर्णायक मैच हो सकता है।