IND vs SA : दोस्तों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रही T20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है। अब दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसमें अफ्रीका की टीम वापसी करने की सोचेगी। लेकिन अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेन पार्नेल ने एक बयान दिया है और बताया है कि भारतीय टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज हमारी टीम की चिंता बना हुआ है। वह किसी भी तरह से गेंदबाजों को नहीं छोड़ने वाला।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपने सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और वह दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे T20 बल्लेबाज है। 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (IND vs SA) में भी शानदार पारी खेलते हुए 50 रन बनाए थे। 33 गेंदों में बनाए गए इन 50 रनों में 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। इसीलिए ऑलराउंडर वेन पार्नेल मानते हैं कि भारतीय टीम का यह बल्लेबाज किसी भी टीम के गेंदबाजों पर भारी पड़ता है इसलिए हमें हमारी गेंदबाजी को मजबूत करना होगा।
IND vs SA : बताया दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए वेन पार्नेल कहते है कि पिछले 2 महीनों में उसने काफी शानदार क्रिकेट खेला है और वह इस समय टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वह मैदान के हर तरफ शॉट खेल कर दर्शकों का और खिलाड़ियों का भी मनोरंजन करता है लेकिन गेंदबाज को इससे बहुत प्रॉब्लम हो रही है। वह एक शानदार खिलाड़ी है और हर तरफ शॉट लगाने की काबिलियत भी है लेकिन उसके साथ उसका भाग्य भी है। मैं भी उसकी क्रिकेट देखकर काफी खुश होता हूं और उसे खेलते हुए देखने में मजा आता है।
अपनी टीम का बचाव करते हुए वेन पार्नेल ने कहा कि पहला t20 मैच हारना बस एक संयोग ही था क्योंकि हमारी टीम ने एक विश्व स्तरीय टीम है और ऐसे ही नही घबराएगी। वह पिच T20 क्रिकेट के लिए सही नहीं था इसलिए हमारे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए। हां उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की इसलिए हम उन्हें सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य दे पाए और उन्होंने यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले इसी हार से हम घबराएंगे नही।
आपको बता दे कि आज भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा T20 मैच खेला जायेगा।