IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर को हो गया है और भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मैच जीत कर विजयी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया है जिसमें कि गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया और बाद में भारत के बल्लेबाजों ने भी अफ्रीकी गेंदबाजों को धूल चटा दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की जीत का श्रेय इन दो खिलाड़ियों को दिया है तथा काफी तारीफ की है।
मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आ रहे थे और पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है “ यह मैच काफी अच्छा रहा और हमें शुरू से ही पता था कि इस मैच (IND vs SA) में गेंदबाजों के लिए बड़ी राहत रहेगी क्योंकि पिच में नमी थी और बल्लेबाज बड़े शॉट नही लगा पा रहे थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमे इस मैचों से काफी कुछ सीखने को मिलता है।”
IND vs SA : इन खिलाड़ियों की वजह से जीते मैच
कप्तान रोहित शर्मा आगे बात करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पिच का पूरा फायदा उठाया। उनके द्वारा शुरू में ही चटकाए गए विकेट की बदौलत ही हमें 107 रन का छोटा टारगेट मिला लेकिन पिच के अनुसार यह भी काफी बड़ा साबित हो रहा था। हमारे दो विकेट जल्दी ही किए गए थे लेकिन राहुल और सूर्य कुमार ने डट कर खेला और मैच (IND vs SA) जिताया।
अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं और उन्होंने हार की वजह भी बल्लेबाजी को ही बताई। उन्होंने कहा कि “एक इकाई के रूप में हम बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिस हिसाब से पिच थी उस हिसाब से हम बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने यह करके दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन उनके पास ज्यादा रन नहीं थे।