टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने IND vs SA T20 सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पूर्व कोच शास्त्री ने कहा कि हमें एमएस धोनी की जगह भरने वाला विकेटकीपर चाहिए, जो फिनिशर का किरदार भी निभा सके. मेरे हिसाब से दिनेश कार्तिक इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. आईपीएल 2022 में कार्तिक ने आरसीबी के लिए फिनिशर के तोर पर अच्छा खेल दिखाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 के ऊपर रहा था, इसी वजह से उन्हें टी20 सीरीज के लिए लंबे समय बाद भारतीय टीम में जगह मिली है.
IND vs SA T20 : यह दिनेश कार्तिक के लिए मौका है
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, “यह दिनेश कार्तिक के लिए मौका है. अगर उन्हें IND vs SA T20 सीरीज में उतारा जाता है, तो वे टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि उनके पास अनुभव है. इसलिए यह और भी अहम हो जाता है.” उन्होंने कहा कि “आपको टीम के दृष्टिकोण से देखना होगा कि वे क्या ढूंढ रहे हैं. क्या वे ऐसा विकेटकीपर चाहते हैं, जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करे या वे ऐसा कीपर चाहते हैं जो फिनिशर हो. मैं दूसरे विकल्प के साथ हूं. आपको एक कीपर की जरूरत है, जो एमएस धोनी की भूमिका निभाए.”
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि “पहले से ही ऋषभ पंत टीम में मौजूद हैं, जो टी20 क्रिकेट में टॉप-4 या टॉप-5 में बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन आप किसी ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं, जो एक खेल को बनाए रख सके और खत्म करे. टीम के पास बहुत अधिक फिनिशर नहीं हैं, क्योंकि एमएस धोनी ने संन्यास ले लिया है. इसलिए, मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक के पास अच्छा मौका है.”
अगर दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिलता है, तो वे 2010 के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 के मुकाबले खेलते नज़र आएंगे. कार्तिक ने आईपीएल 2022 के 16 मैच में 330 रन बनाए थे, लेकिन IND vs SA T20 में उन्हें कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-11 में मौका देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी.