IND vs SA T20 सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है, यह 5 मैच की श्रृंखला होगी। इस सीरीज को आने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा सकता है. इस सीरीज में भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इसी कारण यह युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

इस सीरीज में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. कोहली पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए 3 नंबर पर खेलते आ रहे हैं. कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 3 नंबर बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. इस बार तीन पर बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी श्रेयर अय्यर को दी जा सकती है.

IND vs SA T20

IND vs SA T20 : श्रेयस से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें

टी-20 में श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड की बात करें तो अय्यर ने अब तक 36 इंटरनेशनल टी-20 मैचों खेले है जिनमे उन्होंने 809 रन बनाए हैं. भारतीय टीम और फैंस को श्रेयस से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. हालांकि आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी उतनी प्रभावशाली नहीं रही थी. वे कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे थे और उनकी टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.

IND vs SA T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

भारतीय टीम IND vs SA T20 सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड के दौर पर जाएगी और वहां डबलिन में टीम 2 टी-20 मैच खेलेगी. ये सभी मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *