IND vs SA : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया है। पहले दो मैचों के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते अफ्रीका की टीम को हिला कर रख दिया। अब सीरीज के अंतिम मुकाबले में फैसला होगा कि कौन सी टीम यह सीरीज जीतती है। चौथे मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस भारतीय दिग्गज पर भड़क गए हैं।

इस खिलाड़ी पर भड़के सुनील गावस्कर:- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी सुनील गावस्कर चौथे मुकाबले के बाद ऋषभ पंत पर भड़क गए। उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, “ऋषभ पंत ने सीखा नहीं है। पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से सबक नहीं लिया। वह बाहर गेंद डाल रहे हैं और लगातार ऋषभ इस जाल में फस रहा है। उसे इन गेंदो पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।”

IND vs SA

IND vs SA : अफ्रीका ने पंत के खिलाफ बनाई रणनीति

सुनील गावस्कर ने बताया कि अफ्रीका के खिलाड़ी पंत के खिलाफ रणनीति बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ पंत लगातार इस रणनीति में उनका शिकार हो रहा है। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ” साउथ अफ्रीका ने ऋषभ के खिलाफ रणनीति बनाई है। ऑफ स्टंप से बाहर गेंद डालो और विकेट लो। इस साल 10 टी20 मैचों में वह इसी तरह आउट हुए हैं। अगर वह गेंद को नहीं छोड़ता तो उनमें से कुछ वाइड होती। गेंद बाहर होने से ज्यादा जोर भी लगाना पड़ता है। वह लगातार इसी तरीके से आउट हो रहा है यह अच्छा संकेत नहीं है।”

पंत के लिए खराब रही यह सीरीज:- साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। IND vs SA T20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब तक खेले गए चार मैचों में केवल उन्होंने 57 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा वह लगभग एक जैसी गेंद पर ही बार-बार आउट हो रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *