IND vs SA ODI Series : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज शुरू होने वाली है। 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। अभी भारतीय टीम को 4 अक्टूबर को तीसरा T20 मैच खेलना है उसके बाद में भारतीय टीम ओडीआई सीरीज खेलेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है और किन-किन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है।

इस सीरीज (IND vs SA ODI Series) के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है तो उनकी जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंप दी गई है। शिखर धवन ने काफी बार भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस टीम में संजू सैमसन और इशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। जबकि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इनके अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई भी इस सीरीज का हिस्सा है जो कि यह सीरीज खत्म होने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

IND vs SA ODI Series

 

IND vs SA ODI Series : इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी लंबे समय बाद में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इस टीम में मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है। संजू सैमसन भी वनडे सीरीज में फिर से मौका पाने में कामयाब हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया है। ये सभी विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा और 11 अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जायेगा। t20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा इसलिए भारतीय टीम 10 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। भारत को पहला वार्म अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा जबकि दूसरा वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के साथ 19 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा।

IND vs SA ODI Series : भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *