IND vs SA : दोस्तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2–1 से धूल चटा दी है और अब साउथ अफ्रीका की बारी है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 T20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने वाली है। मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनो के खिलाफ ही टीम में जगह दी गई थी लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और अब लगता है की साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को शमी की जगह मौका मिल सकता है।
दोस्तो वैसे तो अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) शमी खेलेंगे या नही इसका कोई जवाब भारतीय टीम की तरफ से नही आया है लेकिन वो अभी रिकवर नही हुए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था लेकिन पहले ही मैच में काफी महंगे साबित होने के बाद उनको आगे के मैचों में जगह नहीं दी गई थी। इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो उनको मौका नहीं मिलेगा। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
IND vs SA : क्या कहा BCCI अधिकारी ने
इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि “ मोहम्मद शमी अभी फिट है या नहीं मुझे उनका पूरी तरीके से पता नहीं है लेकिन मेडिकल टीम के पास इसकी पूरी जानकारी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे। हालांकि शमी भारतीय टीम में वर्ल्ड कप की टीम के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं। इस समय उमरान मलिक भी इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं और हो सकता है कि उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिले।
साउथ अफ्रीका इस साल दूसरी बार भारत का दौरा कर रही है एक बार तो जून में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था तब उन्होंने पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी जो कि 2-2 से बराबर रही थी। बारिश की वजह से एक मैच नहीं हो पाया था। अब भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीन मैचों की एक T20 सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका और भारत की इस सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को होगा।