IND vs SA : दोस्तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। भारत की तरफ से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए एकतरफा जीत भारतीय टीम की झोली में डाल दी। शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर संकट के बदल छा गए थे लेकिन इन दोनो खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की। इनकी इस बल्लेबाजी ने पूर्व क्रिकेटर सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए इसके बारे में बताते है।

दोस्तो दूसरे मैच (IND vs SA) में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की साझेदारी की है। जिसमे ईशान किशन ने 93 रन बनाए तो वही श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 113 रन की पारी खेली। इन दोनो की इस साझेदारी ने सचिन और द्रविड़ की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी अब तक सचिन और द्रविड़ के नाम थी। उन्होंने 158 रन की साझेदारी की थी। लेकिन इन दोनो ने 161 रन की साझेदारी करके यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IND vs SA

IND vs SA : सबसे बड़ी साझेदारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की साझेदारी की बात करे तो पहले नंबर पर किंग कोहली और अजिंक्य रहाणे है। इन दोनो ने 189 रन की पार्टनरशिप की थी जो की अब तक कोई भी नही कर पाया है। इनके बाद दूसरे नंबर पर अब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आ गए है। तथा तीसरे स्थान पर सचिन द्रविड़ की जोड़ी है।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह यह ट्रॉफी भी उठा लेगी। इससे पहले हुई t20 सीरीज ने भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। तीसरा मैच भी दोपहर के 1:30 बजे प्रसारित होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *