IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीजका पहला मुकाबला हो चुका है। इन मैच में भारतीय टीम का 211 रन का बड़ा लक्ष्य होने के बाद भी वह 7 विकेट से हार गई। अब भारतीय टीम सीरीज में 0-1 अंक से पीछे है और अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत को जीतना जरूरी है। भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है तो अब इसमें बदलाव हो सकता है जिसके विकल्प नीचे दिए गए हैं….

IND vs SA : इस प्रकार है विकल्प

1. दीपक हुड्डा:- साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले मैच में अक्षर पटेल काफी महंगे साबित हुए है। क्योंकि उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी में 40 रन ठुकवा दिए और सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इसलिए अब दूसरे टी20 मैच में उनकी जगह 7 नम्बर पर दीपक हुड्डा को खिलाया जा सकता है। दीपक एक खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ साथ अच्छी बॉलिंग भी कर लेते है।

2. युजवेंद्र चहल:- युजवेंद्र चहल ने इस आईपीएल सीजन में पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाए रखा और आखिर में उसके हकदार रहे। इस आईपीएल सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए है और इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ है।

वह अभी भी अच्छी फॉर्म में है और IND vs SA के दूसरे मैच में वह बड़ा कमाल कर सकते है। पहले मुकाबले में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नही किया क्योंकि उन्हें समय रहते ओवर नही करवाया गया। उन्होंने 2.1 ओवर में 26 रन दिए।

IND vs SA

3. भुवनेश्वर कुमार: इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। इन्होंने IND vs SA के पहले मैच में 1 विकेट लिए है। उन्होंने पहले मैच में कुछ खास कमाल नही किया लेकिन ऋषभ पंत उनके अनुभव और विकेट लेने की क्षमता के अनुसार उन्हें एक मौका दे सकते है।

उन्होंने आईपीएल में इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस आईपीएल में 14 मैचों में 22 विकेट लिए है और आईपीएल के एक मैच में इन्होंने 19वां ओवर मेडन फेंका था। बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में वह काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकते है।

4. हर्षल पटेल:- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हर्षल ने 1 विकेट लिया। हर्षल पटेल ने अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा आईपीएल के 79 मैचों में वह 97 विकेट चटका चुके है। ऐसा अनुमान है कि कप्तान ऋषभ पंत इस तेज गेंदबाज को दूसरे टी20 मैच में एक और मौका दे सकते हैं।

5. उमरान मलिक:- इस आईपीएल सीजन में इन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड मिला है। वह पर्पल कैप की रेस में टॉप 4 में शामिल थे। इसके अलावा इन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 22 विकेट भी चटकाए है। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर का भी मानना है कि वह एक दिन सबसे तेज गति की गेंद का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नही खिलाया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि दूसरे टी20 मुकाबले में मलिक को आवेश खान की जगह मौका मिल सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *