IND vs SA : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से ही होने वाला है और यह पहला T20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। T20 विश्व कप 2022 से शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम को अफ्रीका को हराना है तो उसे इतिहास बदलना होगा। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम कर दिया गया है लेकिन बचे हुए जो खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है उन पर नजर रहेगी।
हालांकि भारतीय टीम ने अभी तक पिछली 10 सीरीज लगातार जीत ली है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज (IND vs SA) जीतना इतना आसान नहीं रहने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम को इतिहास ही बदलना होगा। क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है की भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को अपने घर में हराया हो। अब अगर भारतीय टीम को यह सीरीज जितनी है तो यह इतिहास बदलना ही होगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगी और भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखेगी।
IND vs SA : ऐसा है दोनो टीमों का पलड़ा
वैसे देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक एक दूसरे के खिलाफ बीच T20 मैच खेले हैं जिनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 11 मैचों में जीत हासिल की है और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 9 मैचों में। भारत में हुई T20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है क्योंकि अब तक भारत में इन दोनों टीमों ने तीन टी-20 सीरीज खेली है जिनमें से दो बराबरी पर हुई है तो 1 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। इस साल हुई T20 सीरीज (IND vs SA) में दोनों टीमों ने बराबरी पर खत्म की थी अब इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम को इतिहास से लड़ना होगा।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, यजुवेंद्र चहल, उमेश यादव, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, एनरिक नोकिया, लूंगी नागिदी, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, रिले रोसो, तबरेज शम्सी, योन फार्च्यून, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येनसन, ए फेलुकवायो।