IND vs SA : भारतीय क्रिकेट टीम इस बार विश्व कप 2022 जरूर जीतना चाहेगी, यह उसका इस साल सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा। इस बार विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। बीसीसीआई और कप्तान ने कई बार बैकअप खिलाड़ियों के बारे में बताया है। जिसमें भारतीय मुख्य टीम के साथ साथ हर खिलाड़ी का एक बैकअप खिलाड़ी होना जरूरी है।
अगर हम इसी क्रम में सलामी बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कैप्टन रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल की जोड़ी लगभग वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही तीसरे ओपनर की जगह इशान किशन मौजूद है। लेकिन अब भारतीय टीम में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की जगह पर एक दूसरी जोड़ी मिल चुकी है।
IND vs SA : ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड के बीच बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इस शानदार साझेदारी के बाद ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड को रोहित शर्मा तथा केएल राहुल की जोड़ी के लिए एक विकल्प माना जा रहा है। इन दोनों को रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी की जगह t20 विश्व कप 2022 में बैकअप के तौर पर समझा जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले तीन मैचों में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड ने पिछले मैच में 35 गेंदों में 57 रन बनाए हैं। उनकी इस शानदार पारी के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप के चौथे ओपनर के रूप में देखा जा रहा है।
IND vs SA : दोनों खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जीत की नींव अपने सलामी बल्लेबाजी से रख दी थी। ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही ईशान किशन ने 35 गेंदो में 54 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने 10 ओवर में ही एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच करो या मरो में जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जबकि सीरीज में दो मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका 19.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने 48 रन के बड़े अंतर के साथ तीसरा मैच जीत लिया।