IND vs SA : साउथ अफ्रीका को दूसरे T20 मुकाबले में 16 रन से मात देकर भारत ने दूसरे टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। भारत ने पहले टी20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट के नुक्सान पर 221 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाये। केएल राहुल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

IND vs SA

IND vs SA : सूर्यकुमार और कोहली की ताबड़तोड़ पारी

रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार और विराट कोहली ने मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार 22 गेंद में 61 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाए। विराट कोहली 28 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 102 रन की शतकीय साझेदारी की।

एक बार फिर दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 7 गेंदों में 17 रन बटोरे। दिनेश कार्तिक और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 11 गेंदों में 28 रन की साझेदारी की। कार्तिक की विस्फोटक पारी के कारण विराट कोहली ने स्ट्राइक नहीं लिया जबकि वह अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर थे।

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही दो बड़े झटके 

237 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके दे दिए। जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा और रिले रुओउ शामिल है, दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाज़ अर्शदीप सिंह का शिकार बने। मैच (IND vs SA) में अर्शदीप सिंह ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों का सामना करते हुए 174 रन की शतकीय साझेदारी की। 19वें ओवर में दोनों ने 26 रन बटोरे। लेकिन दोनों की शानदार परियों के बावजूद भी अफ्रीकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी। डिकॉड ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *