IND vs SA : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही T20 सीरीज का आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि यह सीरीज भारतीय टीम जीत चुकी है लेकिन फिर भी आखिरी टी20 मैच जीतकर वह साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारतीय टीम सीरीज तो जीत ही गई है इसलिए आप अपनी टीम में बदलाव करना चाहेगी और इन खिलाड़ियों को मौका देगी। भारतीय टीम इस मैच में 3 बड़े बदलाव कर सकती है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए आया करते हैं लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा आराम ले सकते हैं और ओपनिंग के तौर पर विराट कोहली को ऊपर भेज सकते हैं। एशिया कप में भी विराट कोहली ने ओपनिंग की थी और शतक भी बनाया था ऐसा ही इस बार हो सकता है कि कप्तानी केएल राहुल करें और उनके साथ ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली आए।
IND vs SA : ये होंगे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन उनके द्वारा ओपनिंग करने पर तीसरी पोजीशन पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जाएगा। सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह है श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा जो कि काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत अपना काम करते रहेंगे जबकि दिनेश कार्तिक फिनिशिंग रोल निभाएंगे। हो सकता है कि इस बार ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह बल्लेबाजी करने के लिए पहले भेजा जाए।
भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट अभी अच्छा काम नहीं कर रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच में भी भारतीय गेंदबाज ने लगभग मैच हरा ही दिया था। भारतीय टीम सीरीज जीत गई है तो अब गेंदबाजी में छोटा सा बदलाव देखने को मिल सकता है कि अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह है चहल को टीम में मौका दिया जाए। चहल को भी पिछले कई मैचों से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा। तेज गेंदबाजी के रूप में हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह अपना काम संभालेंगे।
IND vs SA : यह हो सकती है भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।