IND vs SA : भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया। इस T20 मैच में भी भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दिया भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 148 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवर्स में ही जीत हासिल कर ली। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया और दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई।

IND vs SA :- भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का पहले ओवर में ही विकेट चला गया। वह केवल 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद पहले मैच के हीरो रहे ईशान किशन 3र रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में ईशान किशन ने 161 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 3 छक्के लगाए। बाद में आए कप्तान ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs SA

IND vs SA : पंत ने लिया यह गलत फैसला

इसके बाद खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह भी 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें उनके दो चौके और दो छक्के शामिल है। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने गलत फैसला लेकर दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने के लिये भेज दिया। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदो पर नाबाद 30 रन बनाए जिसमे उन्होंने 2 चौके और 2 छक्कों के साथ मैच फिनिश किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने दो विकेट, कसिगो रबाडा ने एक, प्रिटोरियस ने 1 और केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

SA के सामने बेबस लगी टीम इंडिया:- भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। वैसे तो दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती तीन विकेट पावर प्ले में ही खो दिए। जिसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने 30 रन की जबरदस्त पारी खेली।

इसके साथ ही हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों पर 176 के स्ट्राइक रेट से 81 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसमें उनके 7 चौके और 5 छक्के शामिल है। लास्ट में डेविड मिलर ने मैच को फिनिश किया और 20 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल और हर्शल पटेल ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

IND vs SA : ऋषभ पंत ने की ये गलतियां

भारतीय टीम को आज लगातार दूसरे टी-20 मैच में हारना पड़ा। पहले मैच में भी ऋषभ पंत की कुछ गलतियों के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। आज फिर वही हुआ, ऋषभ पंत की इन्हीं गलतियों के कारण भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी हार गई। सबसे पहले बल्लेबाजी उन्होंने इस तरीके से की थी जैसे कोई साधारण खिलाड़ी खेल रहा हो टीम का कप्तान नहीं। ऋषभ पंत ने उस समय केयरलैस होकर बल्लेबाजी की जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने अपना विकेट खो दिया और वापस पवेलियन लौट गए।

दूसरी तरफ उन्होंने आज कप्तानी में भी कई गलतियां की। जिस समय साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका विकेट गिराने के लिए सफल गेंदबाजों को ओवर नहीं करवाया और स्पिनरों से ओवर पूरे करवाये। इस मैच में उनके पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज थे फिर भी वह यूज़वेंद्र चहल का ओवर पूरा करवाने में लगे थे जबकि आज वह फॉर्म में नहीं लग रहे थे तब उनसे ओवर करवाया और पिछले मैच में चहल जब फॉर्म में थे तब उनसे जरूरत पड़ने पर ओवर नही करवाया। बतौर कप्तान ऋषभ पंत के यह बचकाने फैसले भारतीय टीम की हार का कारण बने।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *