IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। इस समय भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने एक-एक मैच जीतकर इस सीरीज में बराबरी कर रखी है इसलिए यह आखिरी मैच निर्णायक साबित होगा। लेकिन इस मैच के होने पर अभी संशय है क्योंकि यहां पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं अब पता नहीं यह मैच हो पाएगा या नहीं।
दोस्तों इस समय दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश लगातार हो रही है तो 11 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में भी खतरे के बादल आ सकते हैं। जैसा कि हमने देखा था पहले वनडे मैच में भी बारिश के चलते मैच को 40–40 ओवर का किया गया था जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम जीती थी। मौसम विभाग के अनुसार मैच (IND vs SA) वाले दिन भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसलिए इस मैच में बारिश परेशानी में डाल सकती है और मैच का रिजल्ट भी इससे प्रभावित होगा।
IND vs SA : मौसम विभाग के अनुसार 10:00 बजे तक बारिश हो सकती है
यह आखिरी मैच 11 अक्टूबर को खेला जा रहा है और मौसम विभाग के अनुसार 10:00 बजे तक बारिश हो सकती है उसके बाद में मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन बारिश का क्या है वह कभी भी हो सकती है। अगर सुबह 10:00 बजे तक भी बारिश होकर बंद हो जाए तो मैदान को सुखाने के बंदोबस्त मैदान वाले कर सकते हैं क्योंकि मैच दोपहर करीब 1:30 बजे शुरू होगा। लेकिन अगर बारिश ज्यादा तेज आई तो यह मैच पर काफी असर डालेगा।
अगर यह मैच नहीं हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी। और इसके आगे साउथ अफ्रीका की टीम t20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी तथा भारत के भी कुछ खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।