IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज में पहला मैच भारतीय टीम हार चुकी है और अब दूसरे मैच के पहले भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है। भारतीय टीम में दबाव देखने को मिल रहा है और इस दबाव का कारण भुवनेश्वर कुमार ने बताया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं चाहता हूं कि टीम से डेविड मिलर को ड्रॉप कर दिया जाए। बता दे डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रन की पारी पहले मैच में अपनी टीम के लिए खेली थी।
IND vs SA : भुवी ने दिया बयान
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर ने बात की। सबसे पहले उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का बचाव किया। इसके बाद उन्होंने टीम के गेंदबाजों को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “डेविड मिलर को गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल काम है। वह शानदार फॉर्म में है तो मैं चाहता हूं दक्षिण अफ्रीका उन्हें अगले मैच के लिए ड्रॉप कर दें। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। आईपीएल के दौरान उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्हें मैच से बाहर करना मुश्किल है।”
दूसरा मैच भी हारी इंडिया:- IND vs SA की T20 सीरीज चल रही है जिसमें पहला मैच हारने के बाद अब भारतीय टीम दूसरा मैच भी हार गई है। इस बार बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए कम रंग के कारण टीम इंडिया हार गई। इस बार भारतीय टीम ने केवल 149 रन का लक्ष्य दिया, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने मैच के पूरे ओवर होने से पहले ही प्राप्त कर लिया और जीत हासिल की। ऋषभ पंत ने कहा है कि यह सीरीज जीतने के लिए हमें थोड़ा और सुधार करना होगा और बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।