IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कल चौथे मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई थी, लेकिन विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने 48 रन से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को आगे जारी रखा। बेशक भारतीय टीम ने इस सीरीज में वापसी कर ली है।

लेकिन अब भी उसको सीरीज जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाना होगा क्योंकि एक मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज जीत जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब भी यह मुकाबला करो या मरो का होगा। IND vs SA चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले की तरह ही अपनी जीत बरकरार रखनी होगी।

IND vs SA : केएल राहुल की जगह को रिस्क

ऐसे पांच मैचों की सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने पर वह सीरीज से बाहर हो गए थे। इसलिए केएल राहुल के चोटिल होने पर एक खिलाड़ी उनकी जगह अच्छी तरह संभाल रहा है। अभी यह खिलाड़ी राहुल के लिए खतरा बन चुका है।

IND vs SA

इस वक्त भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह खतरे में आ गई है। युवा बल्लेबाज इशान किशन इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और केएल राहुल की जगह ओपनिंग कर शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वह रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिसके कारण केएल राहुल को बाहर होना पड़ सकता है।

IND vs SA : शानदार फॉर्म में है ईशान किशन

इस समय इशान किशन बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 3 मैचों में 164 रन दिए हैं, जिसमे उनके दो अर्धशतक भी शामिल है। अब ऐसा हो सकता है कि केएल राहुल को टीम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजें।

जब रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करते थे, तब राहुल पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया उन्हें फिर नीचे के क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेज सकती हैं। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में रोहित और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए कुछ खास कमाल नहीं किया था। साथ ही टीम पहले राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *