IND vs PAK : दोस्तों आज से T20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं लेकिन रविवार के दिन टी20 विश्व कप का भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला होने वाला है जिसके लिए पूरा क्रिकेट जगत इंतजार कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमें यह मैच जीतने के लिए एक दूसरे से कड़ा मुकाबला करने वाली है। भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है तो क्रिकेट जगत में काफी रोमांच आ जाता है और हमेशा से ही यह मुकाबला काफी उत्साह भरा होता है।
अगर हम t20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की बात करें तो यह दोनों ही टीमें अभी तक छह बार टी20 विश्व कप में आमने सामने आई है। इन छह मुकाबलों में भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान एक ही मैच जीत पाया है। इसलिए साफ साफ पता चलता है कि भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान की टीम से काफी ज्यादा भारी है। पाकिस्तान ने जो एक T20 मैच अभी तक भारत के खिलाफ जीता है वह पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में ही जीता है। उस समय भारत के कप्तान विराट कोहली थे लेकिन इस बार रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।
IND vs PAK : पहले ही t20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 2 बार हराया
आपको पता ही होगा कि सबसे पहले T20 विश्वकप का आयोजन 2007 में हुआ था उस समय भारत की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के भेज दो बार मुकाबले हुए थे और दोनों में ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) का ग्रुप स्टेज में हुआ था और इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए थे तथा मैच का निर्णय बॉल आउट से करवाया गया था जिसमें भारत जीत गया। भारत और पाकिस्तान 24 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप के फाइनल में भी भिड़े थे और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने यह मैच 5 रन से जीत लिया।
2007 के बाद में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2012 के t20 विश्व कप में हुआ था जिसमें सुपर-8 के मुकाबलों में भारतीय टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दी थी। 2014 के t20 विश्व कप में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और 2016 के t20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। लेकिन 2021 में यूएई के मैदान पर खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया। लेकिन इस बार होने वाले टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भारत की टीम फिर से पाकिस्तान को हराकर छठी बार यह रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।